सहारनपुर: नगर पालिका परिषद देवबंद के लिपिक पर सरकारी पैसे के गबन करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि लिपिक ने धोखाधड़ी करके अपने पुत्र के खाते में एक लाख रुपये की रकम की ट्रांसफर की. नगरपालिका के लेखाकार की तहरीर पर लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
देवबन्द नगर पालिका परिषद में एक लिपिक के खिलाफ नगरपालिका के अकाउंटेंट संजय जैन ने एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अकाउंटेंट की तहरीर पर लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लिपिक पर अपने पुत्र के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करने का आरोप है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.