सहारनपुर: जिले के थाना गंगोह इलाके के गांव दौलतपुर में गुरूवार को जमकर हंगामा और मारपीट हो गया. यहां राशन डीलर का चुनाव हो रहा था, जिसको लेकर दो पक्ष न सिर्फ आमने-सामने आ गए बल्कि बाद दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घुसे भी चले. मारपीट में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गंगोह में भर्ती कराया है, वहीं, कई लोगों को हिरासत में भी लिया. हंगामे और मारपीट के बाद जिला पूर्ति विभाग ने राशन डीलर के चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर दिया. फिलहाल हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, राशन की कालाबाजारी के आरोप के चलते एक साल पहले गांव दौलतपुर में चल रही सरकारी राशन की दुकान को निरस्त कर दिया गया था. गुरुवार को जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत विनोद सक्सेना और ग्राम विकास अधिकारी नीटू की मौजूदगी में राशन डीलर के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. राशन डीलर चुनाव के लिए आसमा और नर्गिस ने आवेदन किया था. जैसे ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई तो दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घुसे और लाठी-डंडे चल गए.
ये भी पढ़ेंः ब्रेक फेल होने पर स्कूल बस दुकान में घुसी, पिटाई से चालक की मौत
इस दौरान किसी ग्रामीण ने मारपीट का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. मारपीट में रिजवान, शाहरुख, साकिब, महफूज, मुसय्यब गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने चार लोगों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एडीओ पंचायत विनोद सक्सेना ने कहा कि झगड़े के कारण राशन डीलर चुनाव की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है.
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं गया छात्र तो प्रबंधक ने उसे बेरहमी से पीटा