सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी में उस वक्त दो फाड़ हो गई, जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले जनपद के चार जिला पंचायत सदस्य गायब हो गए. शनिवार को पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी के बेटे एवं बसपा नेता नवीन खटाना ने न सिर्फ हंगामा कर दिया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नरेश गौतम और जिला अध्यक्ष योगेश कुमार के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों और बसपा नेताओं के बीच जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले. वहीं जमकर हुई हाथापाई में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के कपड़े भी फट गए.
बसपा नेताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा. हालांकि किसी नेता की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है, जिसके बाद हाईकमान के आदेश पर बसपा नेता नवीन खटाना को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्काषित किया गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दिन बसपा नेताओं के बीच हुई मारपीट जहां जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं आपसी फूट से बीजेपी प्रत्याशी को फायदा मिलता नजर आ रहा है.
इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, जहां सत्ताधारी बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाने के दावे कर रही हैं. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस भी जोर आजमाइश कर रही हैं. सहारनपुर की बात करें तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया. सहारनपुर में अध्यक्ष पद के लिए बसपा नेता नवीन खटाना की मां शिमला देवी को चुनाव लड़ाने की तैयारी की गई थी.
नामांकन से पहले चले लात घूंसे
शनिवार को नामांकन पत्र जमा कराने से पहले सेक्टर 99 कॉलोनी में बसपा नेताओं के साथ विचार विमर्श किया गया. नवीन खटाना ने पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर आये चार सदस्यों पर धोखा देने का आरोप लगाया. मीटिंग के दौरान नवीन खटाना ने कहा कि पहले चारों सदस्यों को बुलाया जाए. उनके आने के बाद ही नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिसको लेकर बसपा नेताओं के बीच कहासुनी हो गई. अपनी बात नहीं सुनी जाने से नाराज होकर बसपा के एक नेता वहां से निकलने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद गेट के बाहर खड़े समर्थकों ने उन्हें रोक लिया और हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बसपा नेताओं में लात घूंसे चल गए.
इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: कई सीटों पर नामांकन न कर पाने से बौखलाई सपा
बसपा नेताओं के बीच हुई गुथमगुत्थी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बसपा नेताओं के हंगामे और मारपीट को साफ देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होते ही लखनऊ तक पंहुच गया. जिला अध्यक्ष योगेश कुमार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के आरोप में नवीन खटाना को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया.
पार्टी नेताओं पर लगाए आरोप
बसपा नेता नवीन खटाना का कहना है कि कई दिन पहले पता चल गया था कि बसपा के चार जिला पंचायत सदस्य भाजपा प्रत्याशी के संपर्क में हैं. इनमें माजिद अली, इमरान, ममता चौधरी और अजेशना कुछ दिन से गायब थे, जब उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें बुला लिया जाए और सभी सदस्यों को साथ लेकर नामांकन करने जाएंगे. लेकिन कई बार बुलाने पर भी चारों सदस्य नहीं आए. नवीन खटाना ने कहा कि मैं अपनी मां को साथ लेकर नामांकन करने पहुंच गया था. हैरानी की बात तो ये है कि जिम्मेदार नेताओं के ही इशारे पर जोनी उर्फ जयवीर का नामांकन उनसे पहले करा दिया गया, जिसके चलते वे बिना नामांकन पत्र जमा किये वापस लौट आए.