सहारनपुर : जिले में आवारा गोवंश किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. आवारा गोवंश खेतों में घुसकर उनकी फसल बर्बाद कर रहे हैं. इस बात की शिकायत किसानों ने कई बार की लेकिन इसके बावजूद भी कोई अमल नहीं किया गया. जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
जनपद के कई गांवों में निराश्रित घूम रहे गोवंश, किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं. हालांकि, निराश्रित गोवंश के लिए सरकार द्वारा जनपद में गोशाला बनाई गई हैं. साथ ही उन गोशाला में गोवंशों के रहने की व्यवस्था भी की गई है लेकिन इन गेशालाओं में उचित चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. जिसकी शिकायत किसानों ने जिलाधिकारी से भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी.
सहारनपुर में पशुओं की जो जनगणना हुई है उसके आधार पर 3600 पशु हैं. इनमें से लगभग तीन हजार गायों को गौशालाओं में रखा है. जो कि प्राइवेट में रजिस्टर्ड हैं और हमारी सरकारी स्थाई गौशाला है उनमें आ चुके हैं. एक स्थाई गौशाला जो कि बेहट में बन रही है जिसकी कैपेसिटी लगभग 200 पशुओं की है, जिसमें आवारा घूम रहे पशुओं को रखा जाएगा. हालांकि, कुछ पशु पास के बॉर्डर से हमारे क्षेत्र में आ जाते हैं. निराश्रित गोवंशों की संख्या बहुत कम रह गई है.
- आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी