सहारनपुर: किसानों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किये जाने को लेकर मुलाकात की. गन्ने का भुगतान नहीं मिलने के कारण किसानों में रोष है. किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा.
लॉकडाउन में किसानों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है, जिसको लेकर किसान परेशान हैं. सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की. उन्होंने चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न करने की शिकायत की.
किसानों को फसलों में डाले जाने वाली खाद सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो रही है. ये समस्याएं किसान यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी के सामने रखीं. वहीं किसानों ने कहा है कि अगर जल्द गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो वह जिलाधिकारी कार्यालय में ही धरना देने को मजबूर होंगे.