सहारनपुर : जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसानों ने सोमवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के साथ वार्ता की. किसानों ने कहा कि गन्ना भुगतान और बिजली बिल आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाए, अन्यथा दिल्ली आंदोलन की तरह सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
डीएम को बताई अपनी समस्याएं
राजधानी दिल्ली में 75 दिनों से देश का सबसे बड़ा किसान आंदोलन जारी है. आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार के बनाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच सहारनपुर जिले में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसानों ने डीएम का घेराव किया. किसानों ने डीएम को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव की चेतावनी
डीएम कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं हुआ, तो किसान दिल्ली की तरह सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन में किसानों को मजबूती देने के लिए सहारनपुर से किसान रणनीति तैयार कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.