सहारनपुर: जिले के कोतवाली मंडी क्षेत्र में सकलापुरी रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पिछले करीब 10 साल से फरार चल रहे 50 हजार इनामी बदमाश आबाद मुठभेड़ में ढेर हो गया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लग गई. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी हुए घायल
जिले के सकलापुरी रोड के पास एक सुनसान जगह पर कुछ लोग मौजूद थे. वे लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक उप-निरीक्षक सुनील कुमार और सिपाही कुणाल मलिक घायल हो गए.
बदमाश को लगी गोली
पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जो घायल हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों और बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां बदमाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय और अभिसूचना विंग प्रभारी जर्रार हुसैन को भी गोली लगी, लेकिन दोनों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. पुलिसकर्मियों को एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. दोनों का उपचार जारी है. वहीं घटनास्थल पर कांबिंग की जा रही है
थाना मंडी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है, जहां बदमाशों का इकट्ठा होकर वारदात करने की इंफॉर्मेशन मिली थी. इसके आधार पर सीओ सिटी व क्राइम ब्रांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की है. सब इंस्पेक्टर व कॉन्स्टेबल को गोली लगी है. आत्मरक्षात्मक फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी, जिसको तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया है. बदमाश के पहचान में उसकी आईडी मिली है, जिसमें यह बदमाश आबाद पुत्र लख्मीरा ग्राम दतौली थाना फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी