सहारनपुर: जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के श्री कृष्ण मंदिर में एक शराबी युवक घुस आया. युवक ने लोगों और मंदिर के पुजारियों से बदतमीजी भी की. इस दौरान युवक ने मंदिर में लगी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया और धार्मिक ग्रंथों का अपमान किया. युवक को रोक रहे लोगों से उसकी झड़प भी होने लगी. मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा.
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर युवक को हिरासत में लिया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
मंदिर के पुजारियों से बात करने पर पता चला कि युवक ने मारपीट की. उसे रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह मंदिर में प्रतिमाओं के पास जूते पहने पहुंच गया. मंदिर में मौजूद पुजारन सुमित्रा और पुजारी बाबूलाल दोनों के साथ बदतमीजी की. उसके मारपीट करने के बाद मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचित किया. युवक को रोकने के लिए मंदिर में मौजूद लोगों ने युवक को पीटा और मिर्ची पाउडर भी उस पर डाला.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शराबी युवक को पकड़कर थाने ले गई. वहीं शराबी युवक की हरकत से मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों में काफी रोष है.