ETV Bharat / state

देवबंद में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले दिया बयान आया सामने - दवा व्यापारी नरेश की मौत

सहारनपुर में सोमवार देर रात को 4 बदमाशों ने एक दवा व्यापारी को घेर कर गोली मार दी. जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाते वक्त दवा व्यापारी की मौत हो गई. दवा व्यापारी नरेश की मौत से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है.

Etv Bharat
देवबंद में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 1:56 PM IST

सहारनपुरः फतवों की नगरी देवबंद में सोमवार रात मेडिकल स्टोर के मालिक पर जानलेवा हमला हो गया. बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यापारी को स्टोर बंद करते वक्त गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकान मालिक आनन-फानन में सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया. लेकिन हालात नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते मे ही दवा व्यापारी की मौत हो गई. घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है.

दवा व्यापारी नरेश का मरने से पहले का बयान

गौरतलब है कि हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही परिजनों ने व्यापारी की मौत से पहले उसके बयान का वीडियो बनाया था. वीडियो में नरेश ने कई लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. व्यापारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात रोजाना की तरह दवा कारोबारी नरेश मेडिकल स्टोर बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान चार युवकों ने उसको घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और थाना अध्यक्ष पीयूष दीक्षित मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

परिजन घायल नरेश को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े, लेकिन इस दौरान नरेश की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी. इसी बीच परिवार के एक सदस्य ने नरेश का बयान लेते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में नरेश ने मरने से पहले चार हमलावरों के बारे बताया. इसमें तल्हेड़ी की रहने वाला सोनू, सराय निवासी नितेश और अन्य दो लोग शामिल थे. इन्होंने नरेश को गोली मारी थी.

दवा व्यापारी नरेश की मौत से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते नरेश पर हमला किया गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है. एसएसपी विपिन ताड़ा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच समेत कई टीम बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल बैंक लूटा, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने

सहारनपुरः फतवों की नगरी देवबंद में सोमवार रात मेडिकल स्टोर के मालिक पर जानलेवा हमला हो गया. बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यापारी को स्टोर बंद करते वक्त गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकान मालिक आनन-फानन में सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया. लेकिन हालात नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते मे ही दवा व्यापारी की मौत हो गई. घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है.

दवा व्यापारी नरेश का मरने से पहले का बयान

गौरतलब है कि हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही परिजनों ने व्यापारी की मौत से पहले उसके बयान का वीडियो बनाया था. वीडियो में नरेश ने कई लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. व्यापारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात रोजाना की तरह दवा कारोबारी नरेश मेडिकल स्टोर बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान चार युवकों ने उसको घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और थाना अध्यक्ष पीयूष दीक्षित मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

परिजन घायल नरेश को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े, लेकिन इस दौरान नरेश की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी. इसी बीच परिवार के एक सदस्य ने नरेश का बयान लेते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में नरेश ने मरने से पहले चार हमलावरों के बारे बताया. इसमें तल्हेड़ी की रहने वाला सोनू, सराय निवासी नितेश और अन्य दो लोग शामिल थे. इन्होंने नरेश को गोली मारी थी.

दवा व्यापारी नरेश की मौत से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते नरेश पर हमला किया गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है. एसएसपी विपिन ताड़ा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच समेत कई टीम बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल बैंक लूटा, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.