सहारनपुर: जिले में अब हफ्ते में 3 दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने हफ्ते में 3 दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है. इससे पहले हफ्ते में 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन लगता था. साथ ही मार्केट खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है.
सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को नियंत्रित करने के लिए जनपद में अब हफ्ते में 3 दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. वहीं शेष दिन बाजार खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. देहात क्षेत्रों में बाजार खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सुनिश्चित किया गया है.
आपको बता दें कि सहारनपुर में लगभग पिछले साढ़े 3 महीने से जितने कोरोना के मरीज सामने आए हैं, उतने मरीज पिछले 15 दिनों में मिल चुके हैं. इसी के मद्देनदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहारनपुर का एक हफ्ते पहले कोविड-19 को लेकर दौरा किया था. वही सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लॉकडाउन को हफ्ते में 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन कर दिया है. मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मार्केट खोलने का समय सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर से बाहर जरूरी काम के लिए ही निकलें. मास्क का जरूर प्रयोग करें.