सहारनपुर: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए निर्देशित भी किया.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 405 करोड़ 82 लाख रुपये की परियोजना जिला योजना समिति के सदस्यों के द्वारा अनुमोदित की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 37 करोड़ रुपये अधिक होगा. कृषि, समाज कल्याण, मार्गों के निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्राम विकास सहित जनकल्याण के कार्यक्रमों पर यह धनराशि घोषित की गई है.
उन्होंने कहा कि पिछले अक्टूबर से विकास के कार्यों और अन्य जन शिकायतों के निस्तारण में सहारनपुर जनपद उत्तर प्रदेश की ग्रेडिंग में नंबर एक पर है. इस जनपद के भीतर जो भारत सरकार व प्रदेश सरकार की ओर से जिला योजनाओं के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, उनका ठीक प्रकार से क्रियान्वयन हो रहा है और उसी के कारण सहारनपुर जनपद की ग्रेडिंग नंबर वन पर आ रही है.
कृषि मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बड़ी योजना से 405 करोड़ रुपये की लागत से वित्तीय जिला योजना निर्धारित की गई है. इसके कारण सहारनपुर का अच्छे से विकास हो सकेगा और तेज गति से विकास के कार्यों में वृद्धि आएगी.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: CAA समर्थित वीडियो पर मचा बवाल, दारुल उलूम के मोहतमिम ने किया खंडन