सहारनपुर: कोरोना वायरस के खौफ से लगा लॉकडाउन भले ही हट गया हो लेकिन शासन प्रशासन की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. इसके चलते सहारनपुर के जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के लिए फरमान जारी किया है. डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को जहां बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी है, वहीं मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की बात कही है. साथ ही प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश भी दिये हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था, जिसे अब सशर्त अनलॉक किया जा रहा है. इसके बाद अब जिला मुख्यालय पर सभी विभागों में आने वाले फरियादियों का आना भी शुरू हो गया है. फरियादियों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के लिए फरमान जारी किया है. जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय पर उपस्थित होकर जन सुनवाई कर उनका समाधान करेंगे. प्रतिदिन जन सुनवाई के दौरान कितने फरियादियों को सुना गया, प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्रों पर क्या कार्रवाई की गई और उनमें से कितने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया.
साथ ही इन सबके अभिलेखों का विवरण कार्यलय संरक्षित कराएं. इस संबध में कार्यालयों का निरीक्षण कर समीक्षा भी की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को साफ कहा गया है कि कोई भी अधिकारी बिना मौखिक एवं लिखित अनुमति के मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा. यदि कोई अधिकारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.