सहारनपुर: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से वापस लौटने पर स्वामी दीपांकर महाराज स्वागत किया गया. दीपांकर महाराज के देवबन्द पहुंचने पर लोगों ने भगवान श्रीराम दरबार भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था, क्योंकि अब देश का राज्य टाट में नहीं बल्कि ठाठ में रहेगा.
अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपंकर महाराज का जनपद सहारनपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. बता दें कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी गई थी. इसमें अनेक साधु सन्तों को आमंत्रित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज को भी निमंत्रण भेजकर मंदिर के इस कार्यक्रम में बुलाया गया था. बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि पूजन के बाद अब मंदिर निर्माण शुरू हो गया है, जो कि लगभग 3 से 4 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे.
अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन था, क्योंकि अब देश का राज्य टाट में नहीं बल्कि ठाठ में रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के आराध्य को इतना सम्मान तो मिलना चाहिए कि वो टाट में नहीं बल्कि अपने भवन में रहें और ठाठ से रहें.