सहारनपुर: दिल्ली की जेएनयू में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन कुछ शरारती लोग न सिर्फ जेएनयू छात्रों पर हमला कर रहे है बल्कि देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए है. जेएनयू प्रकरण पर जहां राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे है.
वहीं धर्म गुरु चिंता व्यक्त कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि जेएनयू में हुई घटना सुनियोजित है. यही वजह है कि घटना के 10 मिनट बाद ही पार्टी नेताओं का पहुंच जाना अपने आप में बड़ा सवाल खड़े कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि रविवार रात को जेएनयू में अज्ञात नकाबपोश हमलावरों द्वारा छात्रों पर हमला किया गया. यह सब उस विश्वविद्यालय में हो रहा है. जिस संस्थान ने देश को बहुत से बुद्धिजीवी और विद्वान लोग दिए हैं, लेकिन यह किसी भी देश और राजधानी के लिए खतरा है. साथ ही राजधानी में सियासत कर रहे राजनीतिज्ञों के लिए एक बड़ा सेट बैक है.
आखिर जेएनयू के अंदर हमला करने वाले नकाबपोश लोग कौन हैं? हाथ में रॉड लिए वो नकाबपोश लड़कियां कौन हैं जिनके अंदर जाने के बाद चीख पुकार मचती है और लोग लहूलुहान होकर बाहर आते हैं. खास बात यह है कि इसके दस मिनट बाद पॉलटिकल लोग पहुंच जाते हैं. मुझे लगता है कि घटनाक्रम सुनियोजित है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वरना आने वाले समय मे लोग अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी व कॉलेजो में पढ़ने को भेजने से भी डरेंगे.