सहारनपुर: कोरोना महामारी के चलते सावन माह के पहले दिन शिवालयों में सन्नाटा छाया हुआ है. हर साल जहां भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते शिवालय में इक्के-दुक्के लोग ही दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. वहीं प्रशासन की रोक की वजह से श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करना पड़ रहा है.
दरअसल, आज श्रावण माह का पहला दिन है और इस बार पहले दिन ही सोमवार है, लेकिन शिवालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. देशभर में कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थलों में जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. जिसकी वजह से मंदिरों में आम प्रवेश वर्जित है. वहीं कुछ मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन कर सकते हैं, लेकिन जलाभिषेक की बिलकुल अनुमति नहीं है.
देवबंद क्षेत्र स्थित मंडकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पप्पू गिरी ने बताया कि आज श्रावण माह का पहला दिन है. हर साल भोलेबाबा के दर्शनों के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती थी. वहीं आज मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का भगतजन बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं, लेकिन मंदिर के बाहर से ही उनको दर्शन करने दिया जा रहा है. वहीं मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. जिसमे बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने आ रहे सभी श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन करके वापस जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: महादेव से कोरोना महामरी के खात्मे की प्रार्थना