सहारनपुर: जिले में गंगा मैया को धरती पर अवतरित कराने वाले महान तपस्वी महाराजा भगीरथ जयंती धूम धाम से मनाई गई. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. वहीं, कई प्रदेशों से समाजसेवियों और सैनी समाज के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले शर्मित हाउस सभागार में पार्टी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय में प्रशानिक अधिकारियो के साथ मीटिंग कर विकास कार्यों की समीक्षा की है.
मीडिया से रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में गरीब मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. जो लोग तुष्टिकरण एवं जातिवाद की राजनीति और गुंडागर्दी करते थे. उनकी इस गुंडागर्दी की राजनीति पर पूर्णविराम लगाने का काम जनता ने भाजपा के पक्ष में कीमती वोट देकर किया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 नगर निगम जीते कर अपने मेयर बनाये हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा गठबंधन के साथ 80 की 80 सीटें जीतने जा रही है. लोकसभा चुनाव में भी विपक्षी दलों के हाथ केवल जीरो-जीरो-जीरो आने वाला है.
केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और स्थानित प्रशासनिक अधिकारियो के साथ न सिर्फ समीक्षा बैठक की बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. सर्किट हाउस सभागार में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. मौर्य ने कहा कि जिस तरह 2023 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने विपक्ष को हराकर करारा जवाब दिया है. ठीक उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता विपक्षी पार्टियों को मुहं तोड़ जवाब देने का काम करेगी.
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली. नगर निगम में जुड़े नए 32 गांव में नगरीय सुविधाएं, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, गेहूं क्रय की स्थिति, वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, आरा मशीनों के लाइसेंस, विकास प्राधिकरण, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, नलकूपों के बिल माफी, मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय में स्टाफ की उपलब्धता, स्मार्ट सिटी परियोजना, हर घर नल से जल आदि समीक्षा की. केशव प्रसाद मौर्य ने सभी अधिकारियों अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण, युवा रोजगार तथा कल्याण, मजदूरों, किसानों, दिव्यांगजनों, वंचितों एवं पात्रों के हित में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सहारनपुर सभी क्षेत्रों में नंबर एक पर रखने के लिए कार्य करते रहें. उन्होंने कहा कि सहारनपुर के नंबर एक के संदर्भ में कहा कि यह न केवल लोकसभा बल्कि विधानसभा में भी नम्बर एक की सीट है.
इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराजा भगीरथ जयंती समारोह में शिरकत की और सहजातीय समाज के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराजा भगीरथ ऐसे महान तपस्वी रहे हैं, जिन्होंने अपने पूर्वजो के उद्धार के लिए न सिर्फ गंगा मईया की पूजा की बल्कि कठोर तपस्या कर नाथो के नाथ भोले नाथ की आराधना की. जिसके बाद भोले बाबा ने गंगा की तेज परवाह को अपनी जटा में स्थान दिया. जहां से गंगा मैया महाराजा भगीरथ के पीछे पीछे पृथ्वी पर चली आई. अब वही पवित्र गंगा हिन्दू समाज के ही नहीं सम्पूर्ण मानव जाति के लिए पुण्य मानी जाती है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में अतीक व अशरफ की हत्या के बाद AIMIM का वोट बैंक बढ़ा