सहारनपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सहारनपुर में देवबन्द पर दिए गए विवादित बयान की इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज को देवबंद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह फिरका परस्त हैं. गिरिराज सिंह ने बयान दिया था कि देवबंद दारुल उलूम आतंकवाद की गंगोत्री है और यहां पर गजवा ए हिंद को लाकर भारत को यह मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इस पर बवाल मच गया.
मंगलवार को गिरिराज सिंह सहारनपुर आए थे. इसके बाद वह देवबंद में मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी स्थित पीठ पर जाकर माथा टेका था. फिर स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से मिले. उसी दौरान उन्होंने मीडिया को बयान दिया था. उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए और कहा कि गिरिराज पहले से ही जहरीले बयान देते हैं और देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज देवबंद जैसी पाक धरती पर आकर अपने नापाक कदमों और अपनी नापाक जुबान का इस्तेमाल करते हैं. उनकी इस नापाक जुबान को देवबंद ही नहीं, देश की जनता भी जान चुकी है और जिसका ताजा उदाहरण अभी दिल्ली में देखने को मिला है.
देवबंदी उलेमा ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि देवबंद के अंदर प्रेम है. यहां लोग आपस में मोहब्बत के साथ रहते हैं, लेकिन कुछ फिरका परस्त लोग इस जमीने देवबंद के अंदर आकर इस पाक जमीन पर आकर अपना नापाक कदम रखते हैं और अपनी नापाक जुबान का इस्तेमाल करते हैं और हिंदू मुसलमानों को आपस में बांटने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें:-गडकरी-राजनाथ को आगे लाओ, योगी को राम मंदिर का पुजारी बनाओ : संघप्रिय गौतम
गिरिराज सिंह हमेशा समाज के खिलाफ इस तरह के बयान देते हैं, ताकि आपस में बंटवारा हो. उनको यह मालूम होना चाहिए कि सर जमीने देवबंद के अंदर एक ऐसा इस्लामी मरकज है, जो दारुल उलूम देवबंद पूरी दुनिया के अंदर अमन-चैन का पैगाम देता चला आ रहा है.
मुफ्ती असद कासमी,देवबन्दी उलेमा