सहारनपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जगह- जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके चलते देवबंदी उलेमाओं ने प्रदर्शनकारियों को जहां शांति के साथ विरोध जताने की अपील की है, वहीं अपने शहर-अपने मुल्क में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है. देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गोरा ने बयान जारी कर कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सबका अधिकार है, लेकिन शांति भंग करना और तोड़फोड़, आगजनी करने की इस्लाम मे इजाजत नहीं है.
हिंसात्मक प्रदर्शन इस्लाम के खिलाफ
पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने कई शहरों में न सिर्फ बवाल किया था, बल्कि आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया था. ठीक उसी तरह इस शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने कई शहरों में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. जिसके चलते प्रशासन ने धर्म गुरुओं और उलेमाओं के माध्यम से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की थी.
इसे भी पढे़ंः-राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो
एक बार पढ़ें कानून
जुमे की नमाज के बाद भीड़ के हिंसक होने की संभावना को देखते हुए देवबंदी उलेमाओं ने नमाजियों को शांति व्यवस्था बनाने के साथ अमन चैन कायम रखने की अपील की है. देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गोरा ने बयान जारी कर कहा कि कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा न करे. कोई भी मुसलमान भाई कानून को हाथ मे न लें. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताएं. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पास किये गए कानून को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें, ताकि इस बिल की सही जानकारी मिल सके.