सहारनपुर: कोरोना को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है. मुफ्ति असद कासमी ने कहा कि लोग ज्यादा अपने मकानों और मोहल्ले के अंदर सफाई का अहतमाम करें. मदारिस हो या मसाजिद हो ज्यादा से ज्यादा दुआओं का अहतमाम किया जाए.
उलेमा मुफ्ति असद कासमी ने कहा कि जब इंसान ज्यादा गुनाहों के अंदर शामिल होता है तो खुदा की तरफ से ऐसे आज़ाब आसमानी दुनियां से नाज़िल होने शुरू हो जाते है. लोग खुदा के सामने रूज़ु करें और गुनाहों की मांफी मांगे. साथ ही दुआओं का अहतमाम करें.
इसे करें:- सीतापुर: दो डॉक्टरों को अस्पताल में किया गया भर्ती, किया था कोरोना संक्रमित मरीज की जांच
इस कोरोना वायरस से बचने के लिए इसी तरीकी से साइंसी एतबार से और मेडिकल एतबार से जो भी तदाबीर है. इससे बचने के लिए उन तदाबीर का अहतमाम किया जाए. उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग इन चीजों पर गौर करें. मसाजिद के अंदर वो लोग बिल्कुल न जाएं, जिनके अंदर कोरोना वायरस के जरा से भी शुभहा हों.