सहारनपुर: भाजपा विधायक सुरेश तिवारी द्वारा मुसलमानों से फल और सब्जी नहीं खरीदने के बयान पर मामला गरमाता जा रहा है. भाजपा विधायक के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए देवबंदी उलेमाओं ने इस्तीफे सहित उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजेपी विधायक के बयान की निंदा करते हुए देवबंदी उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने कहा कि यह बयान बहुत ही शर्मनाक है. उत्तर प्रदेश सरकार से मांग हैं कि ऐसे विधायक से सरकार तत्काल इस्तीफा ले और तुरंत विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाए. जो नेता देश के अमन चैन को खराब और मुल्क के अंदर हिंदू-मुसलमान भाई चारे को खत्म करना चाहते हैं ऐसे विधायकों को विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं है.
उलेमाओं का कहना है कि कोरोना काल की इस घड़ी में बीजेपी विधायक साम्प्रदायिक सौहार्द और भाई चारे को तोड़ने में लगे है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. इस तरह की ब्यानबाजी करके देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. हम भारत सरकार से मांग करते हैं की ऐसे विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार