सहारनपुर: कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात को देशवासियों को संबोधित किया और आने वाले 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की. देवबंद में मौलाना कारी इशहाक गोरा ने पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का स्वागत किया और कहा कि देश को इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा. मौलाना ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में हम सरकार के साथ खड़े हैं. कोरोना वायरस की जंग में पूरे देश को एक साथ चलने की जरूरत है और हम पीएम मोदी के साथ हैं.
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है. देश में ही कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं. दारुल उलूम देवबंद ने बताया कि कोरोना वायरस देश के लिए बड़ी समस्या है. इसे हमें गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतनी होगी, लेकिन उन गरीब भाइयों का भी ध्यान रखना होगा, जो प्रतिदिन मजदूरी से अपना घर चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते मंदिर के कपाट हुए बंद, लोगों से न आने की अपील
देश की जनता अपने घरों में रहे. साफ-सफाई का ख्याल रखे. घर में रहकर ही इबादत करें. सरकार के बताए गए नियमों का पालन करें.
-कारी इशहाक गोरा, मौलाना दारुल उलूम देवबंद