सहारनपुर: जिले में दारुल उलूम देवबंद ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोनावायरस से घबराएं नहीं, डॉक्टर और प्रशासन का सहयोग करें. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते तबलीगी जमात के लोग आगे आए और अपनी जांच कराएं, डॉक्टर और प्रशासन का विरोध न करें.
इस संबंध में देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने बताया कि दारुल उलूम देवबंद ने वक्त-वक्त पर कई अपीले जारी की है. कोरोना वायरस को लेकर जो लोग टेस्ट नहीं करवा रहे हैं और डॉक्टर्स का विरोध कर रहे हैं या प्रशासन के साथ ज्यादती या बदतमीजी कर रहे हैं, उसको लेकर अपील जारी की है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सही नहीं है.
साथ ही दारुल उलूम देवबंद ने तबलीगी जमात के लोगों से ये भी अपील की है कि वे लोग एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आगे आए और अपनी जांच कराएं. किसी भी तरह प्रशासन और डॉक्टर से उलझे नहीं उनका सहयोग करें, क्योंकि जिस तरह से कोरोना वायरस के परिणाम सामने आ रहे हैं वह बहुत ही चिंताजनक है.
दारुल उलूम देवबंद ने यह भी कहा है कि जिस समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. उनके मामले को ट्रोल किया जा रहा है यह भी देश के लिए सही नहीं है. दारुल उलूम देवबंद ने जो अपील की है तमाम लोगों को उसको मानना जरूरी है. लोगों से अपील करते हैं कि वो लोग घबराएं नहीं अपना टेस्ट जरूर कराएं और अगर किसी वजह से कोरोना पॉजिटिव आता भी है तब भी मत घबराए, क्योंकि कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हो रहे हैं.