सहारनपुर: डेयरी संचालकों ने नगर निगम कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर निगम में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही. स्मार्ट सिटी के चलते डेयरी संचालकों को नगर निगम से बाहर किए जाने की योजना है. इसको लेकर डेयरी संचालकों ने प्रदर्शन किया. डेयरी संचालकों को नगर निगम की ओर से एक नोटिस जारी किया गया. इस नोटिस के जरिए सभी डेरियों को शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी शहर के रिहायशी इलाकों में चल रही डेरियों के संचालक और पशु पालक अपनी समस्याओं को लेकर कमिश्नर संजय सिंह से मिले थे. उस समय उन्हें 15 दिन के भीतर डेरियां शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा गया था. फिलहाल नगर निगम अपनी इस बात से पीछे नहीं हट रहा है, जिसको लेकर डेयरी संचालकों और पशुपालकों ने नगर निगम में धरना दिया.
इसे भी पढ़ें- भदोही: कालीन कंपनी के मालिक ने महिला बुनकर से किया दुष्कर्म
डेयरी संचालकों के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा गया है. अगर किसी को फांसी पर भी चढ़ाया जाता है तो उससे भी उसकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है. उन्होंने कहा कि डेयरी संचालन उनकी आजीविका से जुड़ा हुआ है और वह उनके रोजगार का एकमात्र साधन है. अगर सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है तो उनकी गुजारिश है कि सभी डेयरी संचालकों को भी स्मार्ट बनाने का काम करें न कि शहर से डेरियों को बाहर भेजने का काम करें. अगर नगर निगम उनके लिए शहर के बाहर सही व्यवस्था देता है तो वह कुछ ही दिनों के अंदर अपनी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने का काम करेंगे.
वहीं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि डेयरी संचालकों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है. इसमें डेयरी संचालकों से वार्ता की गई है कि वह जब भी डेरियों की समस्या को लेकर हमारे पास आएंगे, हम उनसे बैठकर वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि इस समस्या का बातचीत के जरिए हल निकाला जाएगा.