सहारनपुर: जिले में आज डेयरी संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि डेयरी संचालकों को नगर निगम ने शहर से बाहर डेयरी ले जाने के लिए कहा गया था, जिसको लेकर डेयरी संचालकों को 16 फरवरी तक का समय दिया गया था. इसी से नाराज डेयरी संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
कलेक्ट्रेट परिसर में डेयरी संचालकों द्वारा आज जोरदार प्रदर्शन किया गया. डेयरी संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नगर निगम और मेयर संजीव वालिया के खिलाफ नारे लगाए. आपको बता दें कि सहारनपुर स्मार्ट सिटी में आने के बाद से सहारनपुर को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है. इसके तहत शहर में चल रही डेरियों को शहर से बाहर किया जाना है. इसी से नाराज डेयरी संचालकों ने प्रदर्शन किया और सभी ने अपनी मांगे जिलाधिकारी के समक्ष रखी.
नगर निगम द्वारा लगातार उनकी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा जा रहा है, जबकि शहर से बाहर उनकी डेयरियों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. हम लोग अपनी डेयरी को शहर से बाहर नहीं ले जाएंगे. इसके लिए चाहे हमें कुछ भी करना पड़े.
-संजय वालिया, अध्यक्ष, डेयरी संचालक