सहारनपुर: हरियाणा के पानीपत में काम की तलाश में पहुंचे एक युवक का हाथ दबंगों ने काट दिया. युवक की हालत गंभीर है. परिजनों का आरोप है कि सम्बन्धित थाने में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जनपद के नानौता नगर निवासी एक युवक काम की तलाश में हरियाणा गया हुआ था. परिजनों का आरोप है कि पानीपत में उसका अज्ञात लोगों ने हाथ काट दिया. पीड़ित युवक के भाई इकराम सलमानी का कहना है कि लगभग दो सप्ताह पहले उसका छोटा भाई 23 वर्षीय इखलाक काम की तलाश में हरियाणा के पानीपत शहर गया हुआ था. रात के समय जब इखलाक किसी पार्क में बैठा हुआ था, तभी वहां दो युवक आए. किसी बात को लेकर युवकों के साथ उसके भाई इखलाक की कहासुनी हो गई.
इकराम ने बताया कि उस समय तो युवक चले गए, लेकिन कुछ देर बाद जब लौटे तो उनके साथ एक महिला भी थी. इन सभी ने मारपीट करते हुए उसके भाई को जबरदस्ती एक कमरे में बंधक बना लिया, जहां पर बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए न सिर्फ धारदार हथियारों से उसका दाहिना हाथ काट दिया, बल्कि उसे मरा हुआ समझकर उसे रेलवे लाइन के पास फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: करणी सेना ने संजय राउत को जूते मारने पर की इनाम की घोषणा
इकराम का कहना है कि रात भर इखलाक वहां पड़ा रहा और सुबह होने पर उसे जब होश आया तो उसने किसी तरह से फोन कर मुझे घटना की जानकारी दी. इस पर मैंने तुरंत अपने किसी परिचित को फोन कर इखलाक को अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुछ घंटे बाद वहां पहुंच गया. इखलाक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया. इखलाक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.