सहारनपुर: पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के बाद भी बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के थाना चिलकाना इलाके के शाहजहांपुर रोड स्थित शराब ठेके में देर रात चार बदमाशों ने लूट करने का प्रयास किया. लूटने में नाकामयाब रहे बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
- मामला जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर रोड स्थित शराब ठेके का है.
- देर रात बदमाशों ने शराब ठेके पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की.
- लूट में नाकाम रहे बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.