ETV Bharat / state

बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज

कौशांबी में जीजा ने नाबालिग साली से साथ रेप (Brother in law raped minor sister in law) की घटना को अंजाम दिया. यहीं नहीं किशोरी के गर्भवती होने पर उसे अपने पास रखा और फिर डिलीवरी कराकर उसके घर भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 4:56 PM IST

कौशांबी में जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप

कौशांबी: जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जीजा ने नाबालिग साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. गर्भ ठहरने पर ट्यूमर का बहाना कर किशोरी को घर पर रखा और फिर एक निजी क्लिनिक में ले जाकर डिलीवरी करा दी. इतना ही नहीं पीड़िता के बच्चे को बेचने का सौदा किया. इस मामले में बुधवार को केस दर्ज हुआ.

जानकारी के मुताबिक, चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके जीजा ने दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़ित किशोरी को डरा-धमकाकर मुह बंद करा दिया गया. जब पीड़िता को गर्भ ठहरा तो आरोपी जीजा ने उसके मां-बाप को पेट में ट्यूमर होने की जानकारी देकर अपने घर रख लिया. प्रसव का समय पूरा होने पर आरोपी ने निजी अस्पताल में भर्ती करा कर उसका प्रसव करा दिया. इसके बाद प्रसूता को उसके घर छोड़ दिया गया. किशोरी की मां ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही उसकी बेटी दूसरे शख्स के साथ चली गई थी. दामाद ने उसी का बदला लिया है.

आरोप है कि अस्पताल के 2 डॉक्टर पीड़िता का प्रसव कराकर उसके नवजात को अस्पताल में रखकर उसकी खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पीड़िता ने अपने एक अन्य रिश्तेदार की मदद से मंझनपुर मुख्यालय स्थित सीडब्ल्यूसी दफ्तर से सम्पर्क किया. यहां उसने आपबीती सुनाकर कमेटी से इंसाफ की गुहार लगाई. सीडब्ल्यूसी ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया. सबूत और पीड़िता के बयान के आधार पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष कमलेश चन्द्र ने आदेश पारित करते हुए चरवा पुलिस को प्रकरण में एफ़आईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू की.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पीड़ित किशोरी के नवजात बच्चे की तस्करी के मामले में कड़ा एक्शन लिया है. सीडब्ल्यूसी ने चरवा पुलिस को मामले में आरोपी और निजी अस्पताल के दो डॉक्टरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी किए. अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी कमलेश चंद्र के मुताबिक, प्रकरण को कमेटी ने स्वतः संज्ञान लिया है. जांच में सामने आया था कि किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसका प्रसव कराकर आरोपी और अस्पताल के डॉक्टर नवजात का सौदा 4 लाख रुपये में किसी अज्ञात शख्स से करने का प्रयास कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां संग आशिक ने पी शराब, चलती कार में झगड़ा होने पर धक्का देकर मार डाला

कौशांबी में जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप

कौशांबी: जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जीजा ने नाबालिग साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. गर्भ ठहरने पर ट्यूमर का बहाना कर किशोरी को घर पर रखा और फिर एक निजी क्लिनिक में ले जाकर डिलीवरी करा दी. इतना ही नहीं पीड़िता के बच्चे को बेचने का सौदा किया. इस मामले में बुधवार को केस दर्ज हुआ.

जानकारी के मुताबिक, चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके जीजा ने दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़ित किशोरी को डरा-धमकाकर मुह बंद करा दिया गया. जब पीड़िता को गर्भ ठहरा तो आरोपी जीजा ने उसके मां-बाप को पेट में ट्यूमर होने की जानकारी देकर अपने घर रख लिया. प्रसव का समय पूरा होने पर आरोपी ने निजी अस्पताल में भर्ती करा कर उसका प्रसव करा दिया. इसके बाद प्रसूता को उसके घर छोड़ दिया गया. किशोरी की मां ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही उसकी बेटी दूसरे शख्स के साथ चली गई थी. दामाद ने उसी का बदला लिया है.

आरोप है कि अस्पताल के 2 डॉक्टर पीड़िता का प्रसव कराकर उसके नवजात को अस्पताल में रखकर उसकी खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पीड़िता ने अपने एक अन्य रिश्तेदार की मदद से मंझनपुर मुख्यालय स्थित सीडब्ल्यूसी दफ्तर से सम्पर्क किया. यहां उसने आपबीती सुनाकर कमेटी से इंसाफ की गुहार लगाई. सीडब्ल्यूसी ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया. सबूत और पीड़िता के बयान के आधार पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष कमलेश चन्द्र ने आदेश पारित करते हुए चरवा पुलिस को प्रकरण में एफ़आईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू की.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पीड़ित किशोरी के नवजात बच्चे की तस्करी के मामले में कड़ा एक्शन लिया है. सीडब्ल्यूसी ने चरवा पुलिस को मामले में आरोपी और निजी अस्पताल के दो डॉक्टरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी किए. अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी कमलेश चंद्र के मुताबिक, प्रकरण को कमेटी ने स्वतः संज्ञान लिया है. जांच में सामने आया था कि किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसका प्रसव कराकर आरोपी और अस्पताल के डॉक्टर नवजात का सौदा 4 लाख रुपये में किसी अज्ञात शख्स से करने का प्रयास कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां संग आशिक ने पी शराब, चलती कार में झगड़ा होने पर धक्का देकर मार डाला

Last Updated : Dec 13, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.