सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में बुधवार की दोपहर थाना नकुड़ इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने लूट की वारदात अंजाम दी. लुटेरों ने अंगूठी खरीदने के बहाने सर्राफ की दुकान में घुसकर वृद्ध सर्राफ से सोने के आभूषण से भरा डिब्बा लूट लिया. घटना अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, कस्बा नकुड़ के जनक बाजार में नरेंद्र कुमार सर्राफ की ज्वैलर्स की दुकान है. यहां 80 वर्षीय सर्राफ नरेंद्र कुमार सोने चांदी के आभूषण बेचते हैं. बुजुर्ग सर्राफ ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे. दोनों युवको ने पहले तो पायल और अंगूठी दिखाने की बात कही. अंगूठी और पायल देखने के बाद दोनों युवक अपनी मां को साथ लाने को कहकर चले गए. करीब आधा घण्टे बाद एक युवक वापस आया और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. जैसे ही बुजुर्ग सर्राफ नरेंन्द्र कुमार ने तिजोरी से अंगूठियों भरा डिब्बा निकाल कर अंगूठी दिखाई तो वह युवक उनके हाथ से डिब्बा छीनकर भाग गया और थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े दूसरे साथी के साथ मौके से फरार हो गया.
सर्राफ के शोर मचाने पर दुकानदार मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे सीओ नीरज सिंह और कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ जांच में जुट गए. सीओ नीरज सिंह ने घटना के बाबत पीड़ित सर्राफ से पूछताछ की. पीड़ित सर्राफ के मुताबिक लूटी गई अंगूठियों के डिब्बे में करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण थे. आभूषणों की कीमत करीब नौ लाख रुपए है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना नकुड़ पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, नगर अध्यक्ष सतीश सिंघल, महामंत्री पंकज जैन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए. व्यापार मंडल ने लूट की घटना का खुलासा जल्द करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः विवादों में घिरीं IAS ऋतु माहेश्वरी का नोएडा से ट्रांसफर, कई और अफसर हुए इधर से उधर