ETV Bharat / state

तालिबानी सजा! चोरी के शक में युवक को पोल से बांधकर डंडे से बुरी तरह पीटा, VIDEO - पोल बांध युवक पिटाई

सहारनपुर में सरिया चोरी करने के शक में एक युवक को पोल से बांधकर उस पर जमकर डंडे बरसाए गए. मामले से जुड़ा वीडियो (Sharanpur youngman beating video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया.
युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 8:33 PM IST

युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया.

सहारनपुर : जिले के एक पॉश कॉलोनी में मंगलवार की सुबह पोल से बांधकर एक युवक को जमकर पीटा गया. युवक पर सरिया चुराने का आरोप लगाकर एक शख्स ने उस पर जमकर डंडे बरसाए. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति बुरी तरह युवक को पीटता नजर आ रहा है. उसने महज 28 सेकेंड में ही युवक पर 17 डंडे बरसा दिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सरिया चुराने के आरोप में तालिबानी सजा : मामला दिल्ली रोड स्थित पाश कॉलोनी पैरामाउंट का है. यहां के रहने वाले युवक पर कुछ लोगों ने सरिया चुराने का आरोप लगा दिया. इसके बाद युवक को पकड़कर एक पोल में बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने लगे. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 52 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में युवक पोल से बंधा नजर आ रहा है. उसके आसपास 10 से 12 लोगों की भीड़ है. एक युवक काला चश्मा पहने खड़ा है. कुछ लोग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस बीच कोट पहने एक शख्स पीछे से युवक पर डंडे बरसाने लगता है. जबकि एक शख्स युवक को पीठ की ओर से धकेल रहा है, जिससे उसकी पिटाई सही तरीके से हो सके. सड़क से निकलने वाले कुछ राहगीर तमाशबीन बने हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक पिटाई से बुरी तरह कराह रहा है, लेकिन पिटाई करने वाले पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पिटाई से युवक बेदम हो जाता है. वह पोल से नीचे की तरह झुक जाता है. इसके बाद शख्स उसकी पीठ को डंडे के सहारे सीधा करने की कोशिश करता है. इसके बाद वहां मौजूद किसी शख्स से कहता है कि ये होता है मारने का तरीका. पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपी अमित शर्मा गन्ना समिति में वरिष्ठ सचिव के पद पर तैनात हैं. वह पैरामाउंट कॉलोनी का अध्यक्ष भी है. अमित शर्मा द्वारा पिटाई का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वह एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर चुका है.

यह भी पढ़ें : भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया.

सहारनपुर : जिले के एक पॉश कॉलोनी में मंगलवार की सुबह पोल से बांधकर एक युवक को जमकर पीटा गया. युवक पर सरिया चुराने का आरोप लगाकर एक शख्स ने उस पर जमकर डंडे बरसाए. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति बुरी तरह युवक को पीटता नजर आ रहा है. उसने महज 28 सेकेंड में ही युवक पर 17 डंडे बरसा दिए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सरिया चुराने के आरोप में तालिबानी सजा : मामला दिल्ली रोड स्थित पाश कॉलोनी पैरामाउंट का है. यहां के रहने वाले युवक पर कुछ लोगों ने सरिया चुराने का आरोप लगा दिया. इसके बाद युवक को पकड़कर एक पोल में बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने लगे. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 52 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में युवक पोल से बंधा नजर आ रहा है. उसके आसपास 10 से 12 लोगों की भीड़ है. एक युवक काला चश्मा पहने खड़ा है. कुछ लोग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस बीच कोट पहने एक शख्स पीछे से युवक पर डंडे बरसाने लगता है. जबकि एक शख्स युवक को पीठ की ओर से धकेल रहा है, जिससे उसकी पिटाई सही तरीके से हो सके. सड़क से निकलने वाले कुछ राहगीर तमाशबीन बने हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक पिटाई से बुरी तरह कराह रहा है, लेकिन पिटाई करने वाले पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पिटाई से युवक बेदम हो जाता है. वह पोल से नीचे की तरह झुक जाता है. इसके बाद शख्स उसकी पीठ को डंडे के सहारे सीधा करने की कोशिश करता है. इसके बाद वहां मौजूद किसी शख्स से कहता है कि ये होता है मारने का तरीका. पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपी अमित शर्मा गन्ना समिति में वरिष्ठ सचिव के पद पर तैनात हैं. वह पैरामाउंट कॉलोनी का अध्यक्ष भी है. अमित शर्मा द्वारा पिटाई का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वह एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर चुका है.

यह भी पढ़ें : भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

Last Updated : Dec 5, 2023, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.