सहारनपुर: जिले के थाना कुतुबशेर इलाके में रेलवे ट्रेक के पास दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस की जांच में पता चला की दोनों युवक पास की ही कॉलोनी के रहने वाले थे, जो नशे के आदी बताए जा रहे हैं. दोनों के शवों के पास से नशा सूंघने वाली ट्यूब और अन्य नशीली चीजें मिली है. युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.
दरअसल, थाना कुतुबशेर इलाके की समीर कालोनी का रहने वाला फोंदी (22) और समीर (20) सोमवार की शाम की एक साथ घर से निकले थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों सूखे नशे के आदि थे. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. लेकिन, उनका कहीं कोई पता नहीं चला. इसी बीच मंगलवार शाम दोनों का शव अंबाला रोड पर दबनी वाले कब्रिस्तान के सामने रेलवे ट्रैक के पास मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त की और परिजनों को इसकी जानकारी दी. दोनों के सिर और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि दोनों युवक सूंघने वाले सूखा नशा करने के आदि थे. शवों के पास से सूंघने वाली सॉल्यूचन की एक ट्यूब मिली है. आशंका है कि नशे की हालत में ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि समीर और फोंदी दोनों आपस में दोस्त थे.
ये भी पढ़ेंः खेत में सो रहे किसान का मिला शव, गले में रस्सी के निशान के मिले