ETV Bharat / state

Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़ - भारतीय किसान यूनियन

यूपी के सहारनपुर में टोल कर्मचारियों और किसानों में जमकर मारपीट (Fighting between toll employees and farmers) होने वीडियो सोशल मीडिया (fight Video in Saharanpur)पर वायरल हो रहा है. मारपीट अम्बाला देहरादून हाइवे (Ambala Dehradun Highway) के थाना सरसावा इलाके के टोल प्लाजा पर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 4:09 PM IST

वायरल वीडियो.

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर टोल कर्मियों और किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में किसानो और टोल कर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चल रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ युवक टोल प्लाज़ा से कैश लूटते नजर आ रहे हैं. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. वायरल हो रहा वीडियो अम्बाला देहरादून हाइवे के थाना सरसावा इलाके के टोल प्लाजा की है.

पुलिस के सामने भी होती रही मारपीट
जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा इलाके के N.H. 344 के टोल प्लाजा पर किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टोल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कार्यकर्ता शुक्रवार को शाम चार बजे टोल प्लाजा पर पहुंच गए. किसानों की ट्रैक्टर ट्राॅलियों से टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. किसान नेता टोल कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर किसानों और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लात-घूसे और लाठी डंडे चल गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट तथा हंगामा होने लगा. टोल प्लाजा पर हंगामे की सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना सरसावा प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पंहुच गए. लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट तथा हंगामा जारी रहा. थाना प्रभारी ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में Murder का Video आया सामने, पुलिस ने छह घंटे में मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मारी गोली

टोल प्लाजा बूथ से कैश लूटा.
टोल प्लाजा बूथ से कैश लूटा.

बूथों पर रखे कैश को लूटने का वीडियो सीसीटीवी में कैद
मुजफ्फरनगर युवा मंडल प्रभारी अतुल अहलावत ने थाना सरसावा में तहरीर देकर बताया कि वह धरना स्थल पर साउंड सिस्टम सेट कर रहा था. इसी दौरान टोल कर्मियों ने न सिर्फ दुर्व्यवहार बल्कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसको काफी चोटें आईं हैं. किसान यूनियन की महिला कार्यकर्ता उमेश देवल व टीना गर्ग ने भी टोल कर्मियों पर उनके साथ हाथापाई का आरोप लगाया है. वहीं शनिवार को टोल प्लाजा प्रबंधन ने घटनाक्रम की वीडियो जारी कर बताया कि किसानों ने टोल प्लाज़ा बूथों में तोड़ फोड़ की है. किसानों के साथ आये युवकों ने बूथों पर रखे कैश को लूट लिया. लूट की ये तस्वीरें वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. टोल प्रबंधन ने तोड़ फोड़ करने वाले किसानों और लूट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. टोल प्रबंधन के कमलजीत प्रधान ने आरोप लगाया है कि भाकियू तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ता टोल पर आए तथा बेवजह तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. टोल प्रबंधन ने यूनियन कार्यकर्ताओं पर कैश लूटने का भी आरोप लगाया.

दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच शुरू
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन नेताओं और टोल कर्मियों के बीच हुई कहासुनी का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की ओर से थाना सरसावा में तहरीर प्राप्त हुई हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Watch: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरी और हो गई मौत

वायरल वीडियो.

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर टोल कर्मियों और किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में किसानो और टोल कर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चल रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ युवक टोल प्लाज़ा से कैश लूटते नजर आ रहे हैं. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. वायरल हो रहा वीडियो अम्बाला देहरादून हाइवे के थाना सरसावा इलाके के टोल प्लाजा की है.

पुलिस के सामने भी होती रही मारपीट
जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा इलाके के N.H. 344 के टोल प्लाजा पर किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टोल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कार्यकर्ता शुक्रवार को शाम चार बजे टोल प्लाजा पर पहुंच गए. किसानों की ट्रैक्टर ट्राॅलियों से टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. किसान नेता टोल कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर किसानों और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लात-घूसे और लाठी डंडे चल गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट तथा हंगामा होने लगा. टोल प्लाजा पर हंगामे की सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना सरसावा प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पंहुच गए. लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट तथा हंगामा जारी रहा. थाना प्रभारी ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में Murder का Video आया सामने, पुलिस ने छह घंटे में मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मारी गोली

टोल प्लाजा बूथ से कैश लूटा.
टोल प्लाजा बूथ से कैश लूटा.

बूथों पर रखे कैश को लूटने का वीडियो सीसीटीवी में कैद
मुजफ्फरनगर युवा मंडल प्रभारी अतुल अहलावत ने थाना सरसावा में तहरीर देकर बताया कि वह धरना स्थल पर साउंड सिस्टम सेट कर रहा था. इसी दौरान टोल कर्मियों ने न सिर्फ दुर्व्यवहार बल्कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसको काफी चोटें आईं हैं. किसान यूनियन की महिला कार्यकर्ता उमेश देवल व टीना गर्ग ने भी टोल कर्मियों पर उनके साथ हाथापाई का आरोप लगाया है. वहीं शनिवार को टोल प्लाजा प्रबंधन ने घटनाक्रम की वीडियो जारी कर बताया कि किसानों ने टोल प्लाज़ा बूथों में तोड़ फोड़ की है. किसानों के साथ आये युवकों ने बूथों पर रखे कैश को लूट लिया. लूट की ये तस्वीरें वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. टोल प्रबंधन ने तोड़ फोड़ करने वाले किसानों और लूट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. टोल प्रबंधन के कमलजीत प्रधान ने आरोप लगाया है कि भाकियू तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ता टोल पर आए तथा बेवजह तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. टोल प्रबंधन ने यूनियन कार्यकर्ताओं पर कैश लूटने का भी आरोप लगाया.

दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच शुरू
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन नेताओं और टोल कर्मियों के बीच हुई कहासुनी का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की ओर से थाना सरसावा में तहरीर प्राप्त हुई हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Watch: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरी और हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.