ETV Bharat / state

खुर्जा कोतवाली हवालात में युवक की मौत मामले में होगी आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी, डर से इंस्पेक्टर फरार

बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली की हवालात में युवक की मौत (lockup death cbcid investigation) हो गई थी. मामले की जांच सीबीसीआईडी कर रही थी. इसमें कई पुलिसकर्मी आरोपी पाए गए हैं.

कोतवाली हवालात
कोतवाली हवालात
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 7:07 PM IST

सहारनपुर : बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली की हवालात में युवक की मौत हो गई थी. मामले की जांच सीबीसीआईडी ने पूरी कर ली है. सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय समेत कई पुलिस कर्मियों को आरोपी करार दिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पत्र भी जारी किए गए हैं. इसके बाद सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय फरार हो गए हैं. वह बिना बताए कई दिनों से गैर हाजिर चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के वक्त इंस्पेक्टर मिथलेश खुर्जा कोतवाली में तैनात थे.

गिरफ्तारी के लिए जारी हो चुके हैं वारंट : यह पूरा मामला साल 2020 का है. इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय खुर्जा कोतवाली में तैनात थे. उस वक्त कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त की हवालात में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में एफआर लगाकर मामले को रफादफा कर दिया था. पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई थी. अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीबीसीआईडी को करने के आदेश दिए थे. इसके बाद सीबीसीआईडी की जांच में इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पुलिसककर्मी आरोपी पाए गए. सीबीसीआईडी की जांच के बाद सभी आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिए गए. इस सबंध में एक पत्र एसएसपी सहारनपुर को भी भेजा गया है जिसमें इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय की गिरफ्तारी करने को कहा गया है.

एसपी बोले- जुटाई जा रही जानकारी : इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय इन दिनों सहारनपुर में तैनात हैं. एसएसपी ने पहले उन्हें सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया था, लेकिन बाद में पुलिस लाइन में तैनात कर दिया. जैसे ही उसकी गिरफ्तारी का पत्र सहारनपुर एसएसपी दफ्तर पहुंचा तो इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय बिना सूचना दिए पुलिस लाइन से गायब हो गए. यानी पिछले चार दिन से वह गैरहाजिर चल रहे हैं. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय करीब एक साल से सहारनपुर में कार्यरत हैं. उन्हें पहले सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई थी. फिलहाल वह पुलिस लाइन में तैनात हैं. पिछले करीब तीन-चार दिन से इंस्पेक्टर बिना सूचना दिए गैर हाजिर चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पत्र मिला है. इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बदायूं में भी हवालात में हुई थी युवक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

सहारनपुर : बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली की हवालात में युवक की मौत हो गई थी. मामले की जांच सीबीसीआईडी ने पूरी कर ली है. सीबीसीआईडी ने इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय समेत कई पुलिस कर्मियों को आरोपी करार दिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पत्र भी जारी किए गए हैं. इसके बाद सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय फरार हो गए हैं. वह बिना बताए कई दिनों से गैर हाजिर चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के वक्त इंस्पेक्टर मिथलेश खुर्जा कोतवाली में तैनात थे.

गिरफ्तारी के लिए जारी हो चुके हैं वारंट : यह पूरा मामला साल 2020 का है. इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय खुर्जा कोतवाली में तैनात थे. उस वक्त कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त की हवालात में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में एफआर लगाकर मामले को रफादफा कर दिया था. पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई थी. अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीबीसीआईडी को करने के आदेश दिए थे. इसके बाद सीबीसीआईडी की जांच में इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पुलिसककर्मी आरोपी पाए गए. सीबीसीआईडी की जांच के बाद सभी आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिए गए. इस सबंध में एक पत्र एसएसपी सहारनपुर को भी भेजा गया है जिसमें इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय की गिरफ्तारी करने को कहा गया है.

एसपी बोले- जुटाई जा रही जानकारी : इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय इन दिनों सहारनपुर में तैनात हैं. एसएसपी ने पहले उन्हें सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया था, लेकिन बाद में पुलिस लाइन में तैनात कर दिया. जैसे ही उसकी गिरफ्तारी का पत्र सहारनपुर एसएसपी दफ्तर पहुंचा तो इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय बिना सूचना दिए पुलिस लाइन से गायब हो गए. यानी पिछले चार दिन से वह गैरहाजिर चल रहे हैं. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय करीब एक साल से सहारनपुर में कार्यरत हैं. उन्हें पहले सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई थी. फिलहाल वह पुलिस लाइन में तैनात हैं. पिछले करीब तीन-चार दिन से इंस्पेक्टर बिना सूचना दिए गैर हाजिर चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पत्र मिला है. इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बदायूं में भी हवालात में हुई थी युवक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.