शाहजहांपुर: जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंटिया रायपुर गांव में भाई ने अपने चचेरे भाई पर जनलेवा हमला कर दिया. पुलिस से मुखबिरी के शक में फावड़े से हमला कर भाई को घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- शाहजहांपुर के जलालाबाद में भाई ने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.
- पुलिस से मुखबिरी के शक में अपने भाई पर फावड़े से हमला बोल दिया.
- घायल युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- आरोपी चचेरा भाई अरविंद कच्ची शराब बनाने का काम करता है.
जलालाबाद में आरोपी अरविंद कच्ची शराब बनाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि कल पुलिस ने छापामार कर शराब पकड़ी थी. आरोपी को शक था कि उसका भाई आनंद ने पुलिस में मुखबिरी की है. इस बात से नाराज होकर चचेरे भाई ने फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे आनंद घायल हो गया. परिवार वालों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां उसकी हालत बहुत सीरियस थी. सिर में गहरी चोट लगी हुई थी. जिसके चलते उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
ज्ञानेंद्र कुमार, ईएमओ