सहारनपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन पार्ट-2 लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग सोशल डिस्टेंस समेत कई तरह की एडवाइजरी जारी कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा होने के साथ ही सहारनपुर जिले में अभी तक कुल 51 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मामला मरकज से आए 67 वर्षीय आसाम निवासी बुजुर्ग में पाया गया था. जिसके बाद प्रशासन ने जिले अलर्ट जारी कर मरकज से आए जमातियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया था. सीडीआर एवं सर्विलांस की मदद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों और मस्जिदों में छापेमारी कर जमातियों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनके खून के सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया.
जांच की रिपोर्ट आने पर पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया. दूसरी लिस्ट में 3 जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं तीसरी लिस्ट आई तो उसमें 8 मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. यह आंकड़ा यही नहीं रुका और अगली लिस्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने प्रतिदिन 200 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजने के साथ 6 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया.
थाना चिलकाना इलाके के गांव दुमझेड़ा, थाना मंडी इलाके के खाताखेड़ी और शाहआलम मोहल्ले समेत कई मोहल्ले, थाना कुतुबशेर इलाके लोहानी सराय, ढोलीखाल को सील कर डोर टू डोर आवश्यक सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई. इसके बावजूद कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आने की बजाए लगातार बढ़ोतरी होती गई. अगले 24 घंटे में यह संख्या बढ़कर 44 हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कस्बा गंगोह और फतवो की नगरी देवबंद को भी हॉट स्पॉट घोषित करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सब्जियों पर पड़ा कोरोना का असर, लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रही फसल
4 दिन तक कोई रिपोर्ट नहीं आने पर जनपद वासियों समेत प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली, लेकिन शुक्रवार की दोहपर 7 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो एक बार फिर सभी हैरान रह गए. कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 से बढ़कर 51 हो गई. इसके बाद प्रशासन ने 20 इलाकों को चयनित कर हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया. इसी बीच मरकज से आए 2 मौलाना भाई भी कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी अधिकारियों और धर्म गुरुओं के साथ मिलकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते रहे. मामले की जांच की गई तो दोनों मौलाना भाइयों का मौलाना साद से रिश्तेदारी का कनेक्शन निकल कर सामने आया.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 51 मामले पॉजिटिव मिल चुके हैं. पॉजिटिव मामलो में एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव है. जो पिछले दिनों कैंसर का इलाज कराने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थी. जहां वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं. जबकि बाकी 50 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं.