सहारनपुर: जिले के देवबंद नगर के मुहल्ला पठानपुरा में शनिवार को एक युवक कोरोना संदिग्ध पाया गया. दो सप्ताह पहले सऊदी अरब से लौटने के बाद से ही बीमार चल रहा है. पड़ोसियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड सभासद को इसके बारे में बताया.
उसके बाद सभासद ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर युवक को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा. सभासद ने बताया की युवक 15 मार्च को सऊदी अरब से देवबंद लौटा है और तब से ही बुखार वह जुकाम से पीड़ित चला रहा है. साथ ही नगर पालिका द्वारा उस इलाके को सैनिटाइज भी कराया गया है.