सहारनपुर : यूं तो फतवों की नगरी दारुल उलूम में गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस हर साल मनाया जाता रहा है, लेकिन 73वां स्वतंत्रता दिवस पहली बार जिला प्रशासन की मौजूदगी में मनाया गया. ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस मौके पर जिला प्रशासन और स्थानीय सांसद ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का दारुल उलूम में पहुंचना कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रहा है. बसपा सांसद के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने पर कांग्रेस पार्टी ने राजनीति शुरू कर दी है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बसपा पर साधा निशाना
- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि बसपा नेता भाजपा को हराने के लिए चुनाव लड़ते हैं.
- बसपा नेता जीतने के बाद भाजपा की गोद में बैठ जाते हैं.
- सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने तीन तलाक बिल का समर्थन कर शरीयत का अपमान किया है.
- धारा 370 हटाने में बसपा नेता खुला वोट देकर आये.
- देवबंदी उलेमाओं ने उनसे सवाल करने के बजाए मंच पर बैठाकर सम्मान दिया है.
मुसलमानों को बताया देशभक्त
- इमरान मसूद ने कहा मुसलमानों ने तो 1947 में बता दिया था "हम देश के लिए हैं और ये देश हमारा है".
- कोई देश द्रोह की भावना रखता है तो वह मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन है.
- इमरान मसूद ने कश्मीर के हालात को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की.
इमरान मसूद ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद एक विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान है. जहां धार्मिक शिक्षा दी जाती है. वहां पर कोई गलत काम नहीं होता.