सहारनपुर : लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं. सभी दलों के नेता टिकेट की दावेदारी ठोकने में लगे हैं. सहारनपुर की बात करें तो यहां की गंगोह विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप चौधरी के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है. जहां कुछ महीने बाद उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा कर रही है, जबकि अभी तक पार्टी की ओर से प्रत्याशी के लिए किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
तैयारी उपचुनाव की:
- लोकसभा चुनाव के बाद यह सीट खाली हो गई है.
- प्रदेश की सभी खाली हुई सीटो पर उपचुनाव होने है.
- उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है.
वे उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है .इस वक्त संशय की कोई स्थिति नही है. हम लोग पहले भी दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और आगे भी ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहेंगे.जनता का काम है वह किसे चुने.
इमरान मसूद ,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस