सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर तैनात एक होमगार्ड समेत दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बुधवार रात में ही सीएचसी बेहट लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
मामला मिर्जापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव का है. विजय की भांजी सिया ने गांव के ही युवक कपिल के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ विवाह कर लिया था. इसी बात को लेकर विजय और कपिल के परिवारों के बीच रंजिश रहती थी. मंगलवार को विजय की बहन सलोचना अपनी ससुराल से मायके शाहपुर आई हुई थी.
सिया को जब पता चला कि उसकी मां शाहपुर आई है तो वह अपनी मां से मिलने के लिए मामा विजय के घर चली गई. विजय और सलोचना ने इस बात का विरोध किया. इसी बाबत विजय और कपिल के परिवारवालों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. सूचना पर यूपी-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची.
गाड़ी पर तैनात होमगार्ड मदनलाल भी पत्थर लगने से घायल हो गया. पथराव में होमगार्ड के अलावा दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष से पुष्पेंद्र, विजय, कृष्ण, सलोचना, बबली, पूजा को चोटें आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से कपिल, आशू, रचना, ऋतु घायल हुए हैं. घायलों में से विजय, पुष्पेंद्र व कृष्ण को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. थाना प्रभारी मिर्जापुर विरेशपाल गिरि ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.