सहारनपुरः लॉकडाउन में जिले वासियों को तमाम तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला सहकारी बैंक ने एक सराहनीय पहल की है. जिले के देवबंद कस्बे में सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम यूनिट द्वारा कस्बे भर में लोगों को बैंक से कैश निकालने की सुविधा दी जा रही है.
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इस दौरान देश भर में सभी मार्केट और प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. इसी कड़ी में सहारनपुर जनपद को रेड जोन में रखा गया है. वहीं जनपद के कस्बा देवबंद में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक केस सामने आए हैं. जिसके कारण सहारनपुर जनपद का देवबंद कस्बा पूरी तरह से सील किया गया है. ऐसे माहौल में लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि शासन-प्रशासन की ओर लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है.
मोबाइल एटीएम वैन ने लोगों को कराया कैश उपलब्ध
लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला सहकारी बैंक ने एक सराहनीय पहल की है. जिले के देवबंद कस्बे में सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम यूनिट द्वारा कस्बे भर में लोगों को बैंक से कैश निकालने की सुविधा दी जा रही है. ताकि लॉकडाउन के बीच भी लोग अपनी जरूरत का सामान मंगा सकें.
इसे पढ़ें- सहारनपुर: ईटीवी भारत की मदद से महिला को मिला घर जाने का पास