सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय विमान से 1:00 बजे सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां से वह पुलिस लाइन से होते हुए सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय सांसद, मंडल के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा तीनों जिलों के अधिकारियों व सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सहारनपुर पहुंच रहे हैं.
- सीएम योगी का यह दौरा अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सहारनपुर आ रहे हैं.
- मुख्यमंत्री दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी लेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- महानगर को 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है.
- जोन में एएसपी और सेक्टर में डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
- इसके अलावा पीएसी समेत 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
- शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए मुख्य मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
- सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचने वाले सभी नेताओं प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को पास जारी किए गए हैं.
- बिना पास के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. महानगर को 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. तलाशी लिए बिना किसी भी पदाधिकारी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी