सहारनपुर: सहारनपुर मंडल के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी नेताओं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास विकास कार्यों का ब्यौरा लिया. गौरतलब है कि सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की थीं. सीएम योगी ने पुलिस लाइन सभागार में पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. वहीं, जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान हेल्पलाइन नंबर देते हुए उन्होंने कहा कि इस नंबर पर निसंकोच सीधे मुझसे बात करके अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं. जहां क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी समेत सभी स्थानीय विधायकों ने सीएम योगी का स्वागत किया है.
सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले भाजपा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है. यहां कोर कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने भाजपाइयों से स्थानीय फीडबैक लिया. इस दौरान भाजपाइयों ने विकास कार्यों की रफ्तार धीमी होने की बात कही. स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए भाजपाइयों ने जनहित वाले मामलों में तेजी लाने और उन्हें समय पर पूरा कराने का निवेदन किया.
क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अपने आपको ये न समझे कि उन्हें किसी सीढ़ी की आवश्यकता है. पार्टी नेताओं में जोश भरते हुए सीएम ने कहा कि कार्यकर्ता हेल्पलाइन नंबर पर सीधे मुझसे बात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत लिख सकते हैं. सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा. अगर तब भी निस्तारण ठीक से नहीं होता है तो सीधे मुख्यमंत्री को लिख सकते हैं. इससे साफ है कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने संगठन की अंतिम सीढ़ी कार्यकर्ता को हिम्मत दी है. पुलिस लाइन से मीटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. अब वह सहारनपुर में दो स्थानों पर स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और फिर मुजफ्फरनगर और शामली में मीटिंग करेंगे.
ETV भारत से बातचीत में लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 मंत्रिमंडल समूह का गठन किया था. जिन्होंने अलग-अलग मंडलों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की थी. उसी कड़ी में मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री का भी तय हुआ था कि 25-25 जनपद मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री फिर से समीक्षा करेंगे. उसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर मंडल के दौरे पर आए हैं. सीएम यहां दो-तीन स्थलीय परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में जितनी ज्यादा बार मुख्यमंत्री का सहारनपुर आगमन हुआ है. उतनी बार कोई मुख्यमंत्री पहले नहीं आया होगा. उसी कड़ी में एक रूटीन प्रक्रिया और साल भर में मुख्यमंत्री सारे मंडलों की समीक्षा कर लेते हैं. इस बार उन्होंने 25 जिलों की समीक्षा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे तो वहीं 25 जिलों में उपमुख्यमंत्री मंत्री बृजेश पाठक करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सहारनपुर आगमन होगा तो स्वभाविक है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और जब हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री सहारनपुर की धरती पर आएंगे तो पार्टी के सभी कार्यकर्ता बड़े जोश के साथ उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी ने सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला सहारनपुर मुख्यमंत्री मंत्री के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. मुख्यमंत्री किन परियोजनाओं का स्थलीय परीक्षण करेंगे यह अभी गोपनीय रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी का आज यूपी के 3 जिलों में दौरा, करेंगे चुनावी स भा