सहारनपुर: गंगोह विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे. उन्होंने गंगोह विधानसभा के कस्बा नानौता में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने धारा 370 हटाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय से बचाने को लेकर पीएम मोदी की तारीफ भी की.
गंगोह विधानसभा में सीएम ने की जनसभा
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गंगोह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कीरत सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.
- सीएम ने कहा मैं कस्बा गंगोह में आप लोगों से एक वोट की अपील करने आया हूं.
- सीएम ने कहा सांसद प्रदीप चौधरी ने गंगोह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया था.
- क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए अब कीरत सिंह को जिताकर विधायक बनाएं.
- सीएम ने कहा कि कीरत सिंह सामान्य कार्यकर्ता हैं. बीजेपी में एक कार्यकर्ता विधायक, सांसद और प्रधानमंत्री बन सकता है.
- विजय संकल्प जनसभा में सीएम ने धारा 370 हटाने पर केंद्र सरकार की बहादुरी बताया.
- सीएम ने कहा तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने से अब मुस्लिम महिलाओं पर अन्याय नहीं होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कीरत सिंह आपके आशीर्वाद से विधायक बनते हैं तो एक आम नागरिक की आवाज बनकर उत्तर प्रदेश की विधानभवन में पहुंच आपके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि 26 अक्टूबर को अयोध्या में बीजेपी सरकार विशाल दीपों का कार्यक्रम करने जा रही है. अयोध्या में यह पूरा कार्यक्रम श्री राम की विजय के बाद अयोध्या वापसी को लेकर मनाया जा रहा है.