ETV Bharat / state

सहरानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, बांटी राहत सामग्री - यूपी में बाढ़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर जिले का दौरा करेंगे. यहां सीएम योगी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गए राहत शिविर का भी जायजा लेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 3:58 PM IST

सहारनपुर: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हुई बारिश से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ आई हुई है. गंगा-यमुना के बीच बसा जनपद सहारनपुर भी बाढ़ से अछूता नहीं रहा है. सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों से लेकर स्मार्ट सिटी सहारनपुर तक बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों पर न सिर्फ नजर बनाए हैं, बल्कि सभी जनपदों में पहुंच कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राशन किट बांटी और पीड़ितों का हालचाल जाना. इसके बाद पुलिस लाइंस पहुंचे. पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र एसएसपी विपिन तारा और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

सहारनपुर में पिछले पांच दिन से लगातार भारी वर्षा के कारण यमुना नदी समेत तमाम बरसाती नदियां उफान पर हैं, जिससे 30 से ज्यादा गांव और स्मार्ट सिटी सहारनपुर की डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां बाढ़ की चपेट में आई हुई हैं. बाढ़ के चलते जहां स्थानीय लोग मुश्किल की घड़ियों से जूझ रहे हैं वहीं प्रशासन भी दिन रात बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में जुटा है. बाढ़ से हजारों घर पानी मे डूब चुके हैं.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी राजकीय विमान से दोपहर 1:15 बजे सरसावा हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करते हुए सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे. इसके बाद सीएम योगी कार से बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गए राहत शिविर जे.वी. डिग्री कॉलेज जाएंगे और शिविर का निरीक्षण करेंगे. यहां से वापस पुलिस लाइन आएंगे और सभागार में जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद 3.10 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक इसके बाद वे सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण करेंगे.

पढ़ेंः अलीगढ़ में बाढ़ से परेशान लोग, प्रशासन पर झूठे आश्वासन का आरोप

सहारनपुर: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हुई बारिश से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ आई हुई है. गंगा-यमुना के बीच बसा जनपद सहारनपुर भी बाढ़ से अछूता नहीं रहा है. सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों से लेकर स्मार्ट सिटी सहारनपुर तक बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों पर न सिर्फ नजर बनाए हैं, बल्कि सभी जनपदों में पहुंच कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राशन किट बांटी और पीड़ितों का हालचाल जाना. इसके बाद पुलिस लाइंस पहुंचे. पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र एसएसपी विपिन तारा और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

सहारनपुर में पिछले पांच दिन से लगातार भारी वर्षा के कारण यमुना नदी समेत तमाम बरसाती नदियां उफान पर हैं, जिससे 30 से ज्यादा गांव और स्मार्ट सिटी सहारनपुर की डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां बाढ़ की चपेट में आई हुई हैं. बाढ़ के चलते जहां स्थानीय लोग मुश्किल की घड़ियों से जूझ रहे हैं वहीं प्रशासन भी दिन रात बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में जुटा है. बाढ़ से हजारों घर पानी मे डूब चुके हैं.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी राजकीय विमान से दोपहर 1:15 बजे सरसावा हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करते हुए सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे. इसके बाद सीएम योगी कार से बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गए राहत शिविर जे.वी. डिग्री कॉलेज जाएंगे और शिविर का निरीक्षण करेंगे. यहां से वापस पुलिस लाइन आएंगे और सभागार में जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद 3.10 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक इसके बाद वे सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण करेंगे.

पढ़ेंः अलीगढ़ में बाढ़ से परेशान लोग, प्रशासन पर झूठे आश्वासन का आरोप

Last Updated : Jul 14, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.