ETV Bharat / state

अब सहारनपुर में होगी कोविड जांच, सीएम ने BSL-2 लैब का किया लोकार्पण - coronavirus testing lab

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर सहित प्रदेश के 13 मंडलों में कोविड-19 जांच के लिए बीएसएल-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. अब से इन 13 जनपदों में कोविड-19 की जांच हो सकेगी.

राजकिय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में लगा बायो सेफ्टी लैब का बैनर.
राजकिय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में लगा बायो सेफ्टी लैब का बैनर.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 13 मंडलों में कोविड-19 टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज और एक प्राइवेट कॉलेज में बीएसएल-2 कोविड स्पेशल लैब खोली गई हैं. जहां सीएम योगी ने टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने के साथ प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों का टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. जनपद सहारनपुर की बात करे तो कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लेकर नोएडा, लखनऊ भेजे जाते थे. जहां से रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लग जाते थे. लेकिन तब तक कोरोना संक्रमण फैल जाता था.


उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या से टेस्टिंग लैब पर दबाव बढ़ रहा था. जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 13 कोविड टेस्ट लैब की सौगात दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को न सिर्फ वर्चुअल मीटिंग की बल्कि ऑनलाइन 13 लैब का लोकार्पण किया. मुरादाबाद, अयोध्या, मेरठ, बांदा, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, सहारनपुर समेत 13 मंडलों के मेडिकल कॉलेजों में बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण कर कोरोना टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बताया कि सहारनपुर मंडल में कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल पहले सैफई जाती थी. उसके बाद वहां से नोएडा आती थी और बाद में सबकी रिपोर्ट मेरठ मेडिकल कॉलेज आती थी. मेरठ से पॉजिटिव एवं निगेटिव रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था. तब तक सैंपल देने वाले शख्स के माध्यम से उसके परिजनों और नजदीकियों में कोरोना संक्रमण फैल जाता था. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी.

मुख्यमंत्री ने मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 13 मंडलों में बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण किया है. जहां कोरोना वायरस के लक्षण होने की शिकायत मिलने पर तुरंत टेस्ट कराया जा सके. जिससे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने आपको आइसोलेट कर परिवार को सुरक्षित रख सके. सीएम योगी ने सभी लैबों में एक्सपर्ट, टेक्निशियन और स्टाफ रखने के साथ टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन लैब में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जहां 100 से ज्यादा टेस्टिंग की जा सकती है. कोरोना वायरस को लेकर बरती गई लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सहारनपुर: सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 13 मंडलों में कोविड-19 टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज और एक प्राइवेट कॉलेज में बीएसएल-2 कोविड स्पेशल लैब खोली गई हैं. जहां सीएम योगी ने टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने के साथ प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों का टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. जनपद सहारनपुर की बात करे तो कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लेकर नोएडा, लखनऊ भेजे जाते थे. जहां से रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लग जाते थे. लेकिन तब तक कोरोना संक्रमण फैल जाता था.


उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या से टेस्टिंग लैब पर दबाव बढ़ रहा था. जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 13 कोविड टेस्ट लैब की सौगात दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को न सिर्फ वर्चुअल मीटिंग की बल्कि ऑनलाइन 13 लैब का लोकार्पण किया. मुरादाबाद, अयोध्या, मेरठ, बांदा, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, सहारनपुर समेत 13 मंडलों के मेडिकल कॉलेजों में बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण कर कोरोना टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बताया कि सहारनपुर मंडल में कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल पहले सैफई जाती थी. उसके बाद वहां से नोएडा आती थी और बाद में सबकी रिपोर्ट मेरठ मेडिकल कॉलेज आती थी. मेरठ से पॉजिटिव एवं निगेटिव रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था. तब तक सैंपल देने वाले शख्स के माध्यम से उसके परिजनों और नजदीकियों में कोरोना संक्रमण फैल जाता था. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी.

मुख्यमंत्री ने मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 13 मंडलों में बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण किया है. जहां कोरोना वायरस के लक्षण होने की शिकायत मिलने पर तुरंत टेस्ट कराया जा सके. जिससे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपने आपको आइसोलेट कर परिवार को सुरक्षित रख सके. सीएम योगी ने सभी लैबों में एक्सपर्ट, टेक्निशियन और स्टाफ रखने के साथ टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन लैब में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जहां 100 से ज्यादा टेस्टिंग की जा सकती है. कोरोना वायरस को लेकर बरती गई लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.