सहारनपुर: ईटीवी भारत पर शेखपुरा में गंदगी को लेकर प्रमुखता से खबर चलने के बाद अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव की साफ-सफाई कराई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरी साफ-सफाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह अभियान जारी रहेगा.
बता दें, कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत ने शेखपुरा कदीम गांव की गंदगी को लेकर खबर चलाई थी. इस गांव के बीचों-बीच प्राथमिक विद्यालय, बरात घर के सामने कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए थे, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर को दिखाई थी. खबर चलने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मियों को जेसीबी के साथ गांव में भेजा और गांव में सफाई अभियान चलाया गया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गांव में तब तक सफाई अभियान चलेगा, जब तक कि पूरे गांव की सफाई नहीं हो जाती है.
खबर का असर- सहारनपुर : नहीं हुई गंदगी की सफाई, अधिकारियों के साथ फोटो खिंचावाकर वापस लौट गए कर्मचारी
5 सालों से गांव में नहीं हुई थी सफाई
बता दें कि शेखपुरा कदीम गांव में लगभग पिछले 5 साल से सफाई नहीं हो रही थी, जिससे कूड़ा इकट्ठा होता रहा और कूड़े का एक पहाड़ सा बन गया था. कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा गांव-गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की नजरें शेखपुरा कदीम गांव की ओर नहीं पड़ी. ईटीवी भारत ने जब गांव में कूड़े की खबर दिखाई, तब शेखपुरा कदीम गांव में अधिकारियों ने जेसीबी भेजकर सफाई कराई. वहीं साफ-सफाई होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं.