सहारनपुर: नगर निगम अधिकारी महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं निजी सफाईकर्मी न सिर्फ निगम अधिकारियों के दावों की हवा निकाल रहे हैं. दिल्ली रोड से कूड़ाघर हटाने के बाद भी कुछ निजी सफाई कर्मचारी उसी स्थान पर कूड़ा डालने की जिद कर रहे हैं. घरों से निकलने वाले कूड़े को मना करने के बाद भी आये दिन दिल्ली रोड़ पर डाल रहे हैं. निगम अधिकारियों ने उन्हें भविष्य में वहां कूड़ा न डालने की चेतावनी देते हुए कूड़ा हटवाया. साथ ही उन्हें समझाकर निगम द्वारा बनायी गयी व्यवस्था से जुड़ने का परामर्श दिया है.
बता दें कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के दिल्ली रोड पर कूड़ा घर बनाया हुआ था. मुख्य मार्ग पर होने की वजह से निगम अधिकारियों ने कूड़ाघर को वहां से हटा दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ निजी सफाई कर्मी घरों से एकत्रित किया गया कूड़ा वहां डालने पर अड़े हुए हैं. बुधवार की सुबह निजी सफाईकर्मियों ने रेहड़ों में भरे कूड़े को वहां डालना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी दिल्ली रोड पहुंचे और निजी सफाई कर्मचारियों को कूड़ा डालने से रोकते हुए भविष्य में कूड़ा न डालने की चेतावनी दी.
निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एके त्रिपाठी व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने इन सफाईकर्मियों को समझाते हुए बताया कि सहारनपुर को कूड़ा मुक्त करने के प्रयासों के तहत निगम द्वारा यहां से कूड़ाघर हटाया गया है. निगम की गाड़ियां और रेहड़े घरों से कूड़ा लेकर निगम के एमआरएफ सेंटरों पर पहुंचा रहे हैं, जहां से सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग-अलग कर उसका निस्तारण किया जा रहा है. अधिकारियों के समझाने के बाद भी सफाई कर्मी वहीं कूड़ा डालने की जिद पर अड़े रहे.
सफाईकर्मियों का कहना है कि घरों से कूड़ा उठाना उनका पुश्तैनी काम है, उन्हें कोई और स्थान उपलब्ध कराया जाए. सफाईकर्मियों द्वारा दिल्ली रोड पर डाले गए कूड़े को निगम द्वारा उठवा दिया गया. बाकि कर्मचारी अपने कूड़े से भरे रेहड़े वहीं लिये खड़े रहे और इस जिद पर अड़े रहे कि वे कूड़ा उसी स्थान पर डालेंगे. निगम अधिकारियों ने उन्हें सुझाव दिया कि वे घरों से कूड़ा एकत्रित करने वाले किसी एनजीओ से जुड़ जाएं और घरों से एकत्रित किया गया कूड़ा एमआरएफ सेंटरों तक पहुंचाएं, लेकिन निजी सफाई कर्मचारी मानने को तैयार नहीं थे.