सहारनपुर: जिले में क्रिसमस के अवसर पर लोगों ने गिरजाघर में जाकर प्रार्थना की और प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान गिरजाघरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. गिरजाघर में लोग प्रभु यीशु के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने पहुंचे.
धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
- साल के सबसे बड़े दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया गया.
- लोगों ने गिरजाघरों में पहुंचकर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
- जिले के 115 साल पुराने सेक्रेट हार्ड चर्च में भी लोगों ने प्रार्थना की.
115 साल पुराना चर्च
चर्च के फादर तारसिस ने ईटीवी से खास बात करते हुए बताया कि यह चर्च 115 साल पुराना है, जो कि यूरोपियन कलाकारी और वास्तुकला का अद्भुत संगम है. ब्रिटिश आर्मी ने प्रथम कैथोलिक ने सेक्रेड हार्ट चर्च का निर्माण कराया था. उन कारीगरों के हुनर का परिचय आज भी यह चर्च दे रहा है. यह चर्च धार्मिक और शैक्षिक इतिहास को समेटे हुए कैथोलिक धर्म के साथ-साथ यहां की जनता के दिलों में विशेष जगह बनाए हुए है.
1803 ई. को ब्रिटिश कंपनी के हाथों मराठों की हार के बाद सहारनपुर को जिला मुख्यालय घोषित किया गया था. जिसके बाद अंग्रेजों ने अन्य निर्माणों के साथ-साथ सेक्रेड हार्ट चर्च का भी निर्माण कराया था. इस चर्च के निर्माण में यूरोपियन वास्तुकला का उपयोग किया गया था. इस चर्च को इंग्लैंड के कारीगरों ने तैयार किया था, साथ ही फादर ने बताया कि इस चर्च के पास एक कब्रिस्तान भी मौजूद है, जहां पर आज भी ब्रिटिश से लोग अपने लोगों की याद में यहां प्रार्थना करने आते हैं.
इसे भी पढ़ें - क्रिसमस डे: एटा में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, लोगों ने अमन-शांति की मांगी दुआ
क्रिसमस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. लोगों में भाईचारा यूं ही बना रहे. देश में अमन और शान्ति बनी रहे.
-तारसिस, फादर