ETV Bharat / state

सहारनपुर: अवैध खनन मामले में बसपा के पूर्व एमएलसी इकबाल के घर सीबीआई का छापा

यूपी के सहारनपुर में अवैध खनन मामले में पूर्व बसपा एमएलसी के घर सीबीआई ने छापेमारी की. पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के सहारनपुर और मिर्जापुर स्थित दोनों आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की. साथ ही सीबीआई ने एमएलसी इकबाल से पूछताछ की.

पूर्व एमएलसी इकबाल के घर सीबीआई का छापा.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: बसपा के दो एमएलसी के घर सीबीआई ने छापेमारी की. अवैध खनन मामले में एमएलसी हाजी इकबाल और वर्तमान एमएलसी महमूद अली के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की.

पूर्व एमएलसी इकबाल के घर सीबीआई का छापा

सीबीआई ने की छापेमारी
सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के सहारनपुर और मिर्जापुर स्थित दोनों आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की. मिर्जापुर आवास पर सीबीआई टीम की दो गाड़ी पहुंची. पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के घर और प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने रेड डाली. अवैध खनन, मनी लांड्रिंग और चीनी मिल खरीद फरोख्त मामले में मिर्जापुर आवास पर मंगलवार को छापेमारी कर सीबीआई ने पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल और उनके परिवार से पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिये मनमाने ढंग से सभी मानकों को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीदने और खनन को लेकर छापेमारी हुई. पूर्व एमएलसी के सहारनपुर में होने की पुष्टि के बाद ही छापा मारा गया है. उनके घर की तलाशी लेने के साथ तमाम कागजात भी खंगाले गए हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने लखनऊ, देहरादून और सहारनपुर स्थानों पर छापेमारी की है.

पढ़ें:- बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI कोर्ट से पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मिली जमानत

बता दें कि बसपा सरकार में एमएलसी रहे हाजी इकबाल ने अवैध खनन कर जहां राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया था, वहीं सफेद रेत के काले कारोबार से 10 हजार करोड़ रुपये 111 फर्जी कंपनियों में निवेश किये थे. याचिकाकर्ता की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने खनन मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

बसपा शासन में एमएलसी रहे हाजी इकबाल ने अवैध खनन को अंजाम दिया. साथ ही अलग-अलग नामों से हजारों करोड़ रुपये की अपार संपत्ति बना ली. इतना ही नहीं अवैध खनन मामले में जांच शुरू हुई तो अपने छोटे भाई महमूद अली को एमएलसी बनवा दिया.

सहारनपुर: बसपा के दो एमएलसी के घर सीबीआई ने छापेमारी की. अवैध खनन मामले में एमएलसी हाजी इकबाल और वर्तमान एमएलसी महमूद अली के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की.

पूर्व एमएलसी इकबाल के घर सीबीआई का छापा

सीबीआई ने की छापेमारी
सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के सहारनपुर और मिर्जापुर स्थित दोनों आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की. मिर्जापुर आवास पर सीबीआई टीम की दो गाड़ी पहुंची. पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के घर और प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने रेड डाली. अवैध खनन, मनी लांड्रिंग और चीनी मिल खरीद फरोख्त मामले में मिर्जापुर आवास पर मंगलवार को छापेमारी कर सीबीआई ने पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल और उनके परिवार से पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिये मनमाने ढंग से सभी मानकों को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीदने और खनन को लेकर छापेमारी हुई. पूर्व एमएलसी के सहारनपुर में होने की पुष्टि के बाद ही छापा मारा गया है. उनके घर की तलाशी लेने के साथ तमाम कागजात भी खंगाले गए हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने लखनऊ, देहरादून और सहारनपुर स्थानों पर छापेमारी की है.

पढ़ें:- बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI कोर्ट से पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मिली जमानत

बता दें कि बसपा सरकार में एमएलसी रहे हाजी इकबाल ने अवैध खनन कर जहां राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया था, वहीं सफेद रेत के काले कारोबार से 10 हजार करोड़ रुपये 111 फर्जी कंपनियों में निवेश किये थे. याचिकाकर्ता की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने खनन मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

बसपा शासन में एमएलसी रहे हाजी इकबाल ने अवैध खनन को अंजाम दिया. साथ ही अलग-अलग नामों से हजारों करोड़ रुपये की अपार संपत्ति बना ली. इतना ही नहीं अवैध खनन मामले में जांच शुरू हुई तो अपने छोटे भाई महमूद अली को एमएलसी बनवा दिया.

Intro:सहारनपुर : बसपा एमएलसी बंधुओ के घर सीबीआई ने की छापामारी, अवैध खनन मामले में एमएलसी हाजी इकबाल और वर्तमान एमएलसी महमूद अली के आवास पर सीबीआई का छापा।

सहारनपुर के गांव मिर्जापुर स्थित आवास पर सीबीआई की टीम मौजूद, मिर्जापुर आवास पर सीबीआई टीम की दो गाडी पहुंची, पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के घर व प्रतिष्ठानो पर केंद्रीय एजेंसी CBI द्वारा रेड. अवैध खनन, मनी लांड्रिंग एवम चीनी मिल खरीद फरोख्त मामले में चल रही है पूर्व बसपा एमएलसी व उनके परिवार की जांच।
मिर्जापुर आवास पर पूर्व एम एलसी इकबाल से हो रही है पूछताछ, ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिये मनमाने ढंग से सभा मानको को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीदने और खनन को लेकर हुई छापेमारी, पूर्व एम एलसी के सहारनपुर मे होने की पुष्टि के बाद ही मारा गया छापा, सम्बंधित दस्तावेज भी खंगाला जा रहे हैं। Body:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
Conclusion:9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.