सहारनपुर: हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद जहां राजनीति अपने चरम पर है, वहीं सोशल मीडिया पर भी अलग बहस छिड़ी हुई है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दी है. इसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने थाना रामपुर मनिहारान में कई युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर हाथरस मामले को लेकर जहां सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध कर रहे हैं, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पर तरह-तरह की टिप्पणियां करने में लगे हैं.
ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया, जहां बिजनौर निवासी एक युवक ने हाथरस कांड के लिए सीएम योगी को जिम्मेदार बताते हुए अभद्र टिप्पणी कर डाली. इतना ही नहीं उसके बाद कई युवकों ने उसे शेयर कर आगे फारवर्ड कर दिया.
शिकायत मिलने पर सहारनपुर पुलिस ने कई युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि तीन दिन पहले बिजनौर निवासी युवक ने फेसबुक अकाउंट पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. जिसको सहारनपुर के युवकों ने भी फारवर्ड किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस एवं अपने स्रोतों के माध्यम से छानबीन कर आरोपियों का पता लगा रही है. इतना ही नहीं इसके लिए फेसबुक कंपनी के अधिकारियों से भी सम्पर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे मामले की जांच सीओ नकुल को दी गई है. जल्द ही मामले की जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.