सहारनपुर: पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की कोठियों पर दूसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है. अवैध खनन की कमाई से अवैध कोठी को जेसीबी और पॉपलाइन मशीन से ध्वस्त किया जा रहा है. एसडीए और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर डटी हुई है. बताया जा रहा है कि हाजी इकबाल ने बसपा सरकार के दौरान न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया था, बल्कि शासन प्रशासन के साथ मिली भगत कर पॉश इलाके की भगत सिंह कालोनी में तीन आलीशान कोठियां बनाई थी.
खास बात ये है कि ये कोठियां सहारनपुर विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए बनाई गईं थी. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं और भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि हाजी इकबाल की ओर से कोई प्रतिनिधि या वकील भी नहीं पहुंचा है.
बता दें, कि बसपा से एमएलसी रहे हाजी इकबाल और महमूद अली मिर्जापुर पोल गांव के रहने वाले हैं. लेकिन इनका कारोबार देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में फैला हुआ है. हाजी इकबाल ने मायावती सरकार में ऐसा सिक्का जमाया था कि आज वह सिक्का कंपनियों में बदल गया. अवैध खनन करके हाजी इकबाल ने मिर्जापुर इलाके में लोगों को डरा धमका कर हजारों बीघा जमीन ओने पौने दामों में खरीद ली थी. वहीं, अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर कई शहरों में भी नगर निगम की जमीनों पर कब्जा कर लिया.
पढ़ेंः खनन माफिया हाजी इकबाल की तीन कोठियों पर चला बुलडोजर, जानिए कौन है ये माफिया
खनन माफिया इकबाल का इकबाल इस कदर बुलंद था कि जो चाहा उसी को कब्जा लिया. जिला अधिकारी आवास के पास की भगत सिंह कॉलोनी में हजारों गज जमीन ओने पौने दामों में खरीद कर तीन आलीशान कोठियां बना लीं. यहीं हाजी इकबाल के काले कारोबार यानी अवैध खनन का मुख्य कार्यालय चलता था. बीजेपी सरकार आने पर पीड़ितों ने हाजी इकबाल समेत परजिनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी समेत गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमे दर्ज किए. जिसके चलते पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और महमूद अली फरार चल रहे हैं. हालांकि हाजी इकबाल के दो बेटों को गैंगस्टर के मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक 2007 में हाजी इकबाल ने भगत सिंह कॉलोनी में तीन कोठियां बनाई थी. तीनों कोठियों के न तो नक्शे पास कराए गए और न ही विकास प्राधिकरण से कोई रशीद प्राप्त की थी. बीजेपी सरकार आते ही मामलों की जांच हुई तो इकबाल बाला का गुरुर टूट गया. जिला प्रशासन ने अवैध तरीके से बनाई कोठियों पर बुलडोजर चला दिया. दो दिन से विकास प्राधिकरण की टीम सुरक्षा बल की मौजूदगी में जेसीबी और पॉपलाइन मशीन से कोठियों को ध्वस्त कर रही है.
पढ़ेंः पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन किया गया है. SDA द्वारा कई बार नोटिस भेजे गए थे. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एक कोठी को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा. जबकि दो कोठियों में मानकों के हिसाब से तोड़फोड़ की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप